Home देश CUET UG आज से शुरू, 379 शहरों में 13 लाख से अधिक...

CUET UG आज से शुरू, 379 शहरों में 13 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा, एग्जाम से पहले पढ़ लें NTA के निर्देश

0

सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा आज 15 मई से शुरू हो रही है. यह प्रवेश परीक्षा 24 मई तक चलेगी. सीयूईटी यूजी के लिए 13 लाख 47 हजार आवेदन हुए हैं. परीक्षा का आयोजन कुल 379 शहरों में किया जाएगा. जिसमें से 26 शहर विदेश के हैं. सीयूईटी यूजी का आयोजन करने वाली एजेंसी एनटीए ने अभी 15 मई से 18 मई तक की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए हैं. जिसे ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

सीयूईटी यूजी का आयोजन प्रतिदिन चार स्लॉट में किया जाएगा. शिफ्ट 1A सुबह 10 बजे से दोपहर 11 बजे तक, 1B दोपहर 12:15 बजे से दोपहर 1 बजे तक, शिफ्ट 2A अपराह्न 3:00 बजे से 3:45 बजे तक और 2B 3:45 बजे से पांच बजे तक होगी. यह शेड्यूल पेन-पेपर मोड वाले विषयों का है. 18 मई तक होने वाली परीक्षाएं पेन-पेपर मोड में ही होंगी.

कितने समय की होगी परीक्षा?

सीयूईटी यूजी 2024 में कुल 63 टेस्ट पेपर होंगे. अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस/इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स/अप्लाइड मैथमेटिक्स और जनरल टेस्ट 60 मिनट का होगा. इसके अलावा अन्य पेपर 45 मिनट के होंगे.

सीयूईटी यूजी 2024 के लिए एनटीए की गाइडलाइन

सीयूईटी यूजी परीक्षा को लेकर एनटीए ने डिटेल गाइडलाइन जारी की है. एनटीए ने ड्रेस कोड से लेकर प्रतिबंधित वस्तुओं की पूरी सूची वेबसाइट पर अपलोड की है. परीक्षार्थियों को हल्के और आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने जाना है. इसके अलावा जूते और हाई हील भी नहीं पहनना है. इसकी जगह चप्पल या कम हील वाली सैंडल पहनी जा सकती है.

एनटीए ने वॉलेट, पर्स गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी आदि भी परीक्षा कक्ष में ले जाने से मना किया है. साथ ही किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भी प्रतिबंध है. अगर मेडिकल कारण से ड्रेस कोड फॉलो करने में दिक्कत है तो इसके लिए एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एनटीए से अनुमति लेनी होगी.