Home देश आसिम मुनीर को फील्‍ड मार्शल बनाते ही भारत ने उठाया बड़ा कदम,...

आसिम मुनीर को फील्‍ड मार्शल बनाते ही भारत ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्‍तान की बढ़ेगी सिरदर्दी, समझें पूरा गेम

0

दुनिया में युद्ध जीतने वाली सेना के सेनापति को प्रमोशन का तोहफा दिया जाता है. भारत के पड़ोस में एक ऐसा भी देश है जो वॉर में बुरी तरह पिटने वाले जनरल को भी प्रमोट कर अपनी ही देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है. पहलगाम की बैसरन घाटी में पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के उकसावे पर आतंकवादियों ने भारतीय पर्यटकों का धर्म पूछकर उनका नरसंहार किया था. उसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च कर आतंकवादियों और पाकिस्‍तानी फौज को उनका कर्म देखकर दंड दिया. ऑपरेशन सिंदूर के पहले दौर में भारत ने एरियल स्‍ट्राइक आतंकवादियों के 9 कैंप को तबाह कर दिया. इसमें कुख्‍यात आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्‍य भी मारे गए थे. उसके बाद पाकिस्‍तान ने भाारत पर ड्रोन और मिसाइल्‍स से हमला किया, जिसे इंडियन एयर डिफेंस सिस्‍टम ने निष्क्रिय कर दिया था. इसके बाद भारत ने ताबड़तोड़ हमले कर पाकिस्‍तान 11 सैन्‍य बेस को व्‍यापक नुकसान पहुंचाया. इस तरह पाकिस्‍तान आसिम मुनीर की सेना बुरी तरह से पिट गई. अब उसी जनरल मुनीर को शाहबाज शरीफ ने प्रमोट कर फील्‍ड मार्शल का दर्जा दिया है. इस बीच, भारत ने इस्‍लामाबाद की सिरदर्दी बढ़ाने वाला कदम उठाया है.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मोदी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. केंद्र ने IB चीफ तपन कुमार डेका को लगातार दूसरी बार सर्विस एक्‍सटेंशन दिया है. पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बीच सरकार के इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, तपन कुमार डेका को पाकिस्‍तान मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. खासकर पाकिस्‍तान से जुड़े ऑपरेशनल मामलों को हैंडल करने में उनका फिलहाल कोई सानी नहीं है. ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने डेका के कार्यकाल को एक साल के लिए और बढ़ाने का फैसला किया है. इस तरह आतंकियों के आका पाकिस्‍तान का टेंशन बढ़ना तय है. बता दें कि डेका को लगातार दूसरी बार सर्विस एक्‍सटेंशन दिया गया है.