शनिवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कालूपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन की नई डिजाइन को दिखाया. इस मौके पर रेल मंत्री का नया अंदाज सामने आया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुलेट ट्रेन में काम कर रहे श्रमिक और वर्कर्स के साथ ज़मीन पर बैठे. उनको देश निर्माण में योगदान देने के लिए बधाइयां दीं . साथ में सेल्फ़ी भी ली. श्रमिकों में इस दौरान खूब जोश दिखा. सभी भारत माता की जय के नारे लगाने. उन्होंने कहा कि जब सरकार और मंत्री हमें इतनी इज्जत देते है तो हम अपना सब कुछ लगा कर जी जान से काम करेंगे.
बुलेट ट्रेन को लेकर पूरे देश में उत्साह है. बुलेट ट्रेन को लेकर हर कोई जानना चाहता है कि वह भारत में कब से चलेगी. या फिर उसका किराया कितना होगा. भारत का बुलेट ट्रेन का सपना कब पूरा होगा. इन तमाम सवालों को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन पर अपडेट दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इस परियोजना में हुई देरी का कारण भी बताया है.
रेल मंत्री ने क्या दिया अपडेट?
रेल मंत्री ने शनिवार को कहा कि इस रूट पर करीब 360 किलोमीटर के ट्रैक पर काम पूरा हो गया है. इसे पूरा करने में ढाई वर्षों की देरी महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने की वजह से हुई. हालांकि, इस देरी की भरपाई करने की कोशिश रेलवे से तरफ की जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि स्टील ब्रिज भी बनाया जा रहा है. बुलेट ट्रेन के कंस्ट्रक्शन और डिजाइन में बहुत सारी चीज यूनीक है. 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इन ट्रैक पर गाड़ी चलेगी जिससे प्रेशर काफी होता है. उसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. बुलेट ट्रेन की वजह से अहमदाबाद से लेकर मुंबई तक कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. बीच में वापी, थाने, सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद बड़े ये शहर सिंगल इकोनॉमी बन जाएंगे.
क्या है आनंद बुलेट ट्रेन स्टेशन की खासियत?
आनंद बुलेट ट्रेन स्टेशन की मुख्य खासियत ये है कि इसके प्लेटफॉर्म की लंबाई – 415 मीटर है, स्टेशन की ऊंचाई – 25.6 मीटर है. इसका कुल कंस्ट्रक्शन क्षेत्र – 44,073 वर्गमीटर स्टेशन तीन मंजिलों (ग्राउंड, कॉनकोर्स और प्लेटफार्म) पर दो तरफ होगा प्लेटफार्म और बीच में 4 ट्रैक है. इसमें टिकटिंग और वेटिंग एरिया, एक बिजनेस-क्लास लाउंज, एक नर्सरी, शौचालय, इन्फॉर्मेशन बूथ भी मौजूद हैं.