Home देश चीन ने अमेरिका पर 84% टैरिफ ठोका, ट्रंप के 104% के जवाब...

चीन ने अमेरिका पर 84% टैरिफ ठोका, ट्रंप के 104% के जवाब में जिनपिंग का दांव

0

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर अब पूरी तरह गर्मा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी सामान पर 104% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद अब चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ 34% से बढ़ाकर 84% कर दिया है. अल जज़ीरा की रिपोर्ट में बताया गया कि यह बढ़ोतरी 10 अप्रैल से लागू होगी. ट्रंप की नीतियों से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है. पूरी दुनिया में लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और इसे एक गलत फैसला करार दे रहे हैं. लेकिन मंगलवार को ट्रंप ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. ट्रंप ने वाशिंगटन में रिपब्लिकन डिनर में कहा, ‘मुझे पता है मैं क्या कर रहा हूं.’ ट्रंप ने अब दवा आयात पर भी ‘बड़ा’ टैरिफ ऐलान कर भारतीय फार्मा को 1.7% नीचे धकेल दिया. जापान का निक्केई लगभग 3% टूटा, तो भारत का निफ्टी और सेंसेक्स भी डगमगा गए. अमेरिका ने पनामा नहर को चीन से ‘छुड़ाने’ और सस्ते चीनी पैकेजों पर 90% टैक्स ठोकने की हुंकार भरी. निसान जैसी कंपनियां अमेरिका में फैक्ट्रियां ले जा रही हैं, जबकि ट्रंप का दावा है कि भारत समेत कई देश टैरिफ घटाने को मजबूर हैं.

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी में अमेरिका का ही नुकसान: एक्सपर्ट्स

अमेरिका की टैरिफ नीति उसकी अपनी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी किसानों को पहले ही नुकसान हो चुका है और आगे चलकर महंगाई व मंदी का खतरा भी बढ़ सकता है. गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि मंदी की संभावना 35% तक बढ़ सकती है, वहीं येल विश्वविद्यालय का मानना है कि हर अमेरिकी परिवार को 3,800 डॉलर का नुकसान हो सकता है.

दुनिया भर में अमेरिका की इस नीति की निंदा हो रही है, क्योंकि यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बन गई है. जर्मन मीडिया ने तो इसे ‘बुरा अमेरिका, अच्छा चीन’ तक कहा है. उनका मानना है कि दोनों देशों के रवैये का अंतर दुनिया की अर्थव्यवस्था को नए रूप में ढाल रहा है. अमेरिकी दबाव के बावजूद चीन अपने विकास पर ध्यान दे रहा है और दुनिया के साथ बेहतर रिश्तों को बढ़ावा दे रहा है.