Home देश नीट पीजी परीक्षा एडमिट कार्ड कब आएगा? nbe.edu.in से कर पाएंगे डाउनलोड

नीट पीजी परीक्षा एडमिट कार्ड कब आएगा? nbe.edu.in से कर पाएंगे डाउनलोड

0

नीट परीक्षा फिर से चर्चा में है. इस बार बात नीट पीजी परीक्षा की हो रही है. नीट पीजी 2024 परीक्षा 23 जून, रविवार को है. नीट पीजी एडमिट कार्ड कल यानी 18 जून, 2024 को जारी किए जाएंगे. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस, एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. नीट पीजी परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड यहीं से डाउनलोड करने होंगे.

नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है. किसी भी सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है. नीट परीक्षा दो चरणों में होती है- यूजी और पीजी. नीट यूजी परीक्षा 05 मई को हुई थी. अब नीट पीजी परीक्षा 23 जून को होगी. नीट पीजी परीक्षा पास करके मेडिकल के पीजी कोर्स, स्पेशलाइजेशन में एडमिशन लिया जा सकता है. नीट पीजी परीक्षा पहले जुलाई में होनी थी लेकिन फिर इसे प्रीपोन किया गया.

नीट पीजी एडमिट कार्ड में क्या चेक करें?
नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दर्ज सभी डिटेल्स अच्छी तरह से चेक कर लें. इस बात का ध्यान रखें कि नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड के बिना किसी को भी परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी. नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा की तारीख, विकलांग व्यक्ति (यदि कोई हो), उम्मीदवार की श्रेणी, परीक्षा केंद्र का पता, आवेदन संख्या, परीक्षा रोल नंबर, परीक्षा केंद्र कोड और रिपोर्टिंग का समय जैसी जानकारियां होती हैं.

नीट पीजी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
आप नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करके नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

1- नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3- वहां मांगी गईं डिटेल्स एंटर करके सबमिट करें.

4- नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

5- उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें.