Home छत्तीसगढ़ महासमुंद-तुमगांव पुलिस ने होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़,...

महासमुंद-तुमगांव पुलिस ने होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 महिलाऔर 3 युवक गिरफ्तार

0

महासमुंद जिले के तुमगांव पुलिस ने होटल में चल रहे सेक्स रैकेट
का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया
और मैसेज के जरिये लड़कियों को ग्राहक के पास भेजा जाता
था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 3 महिला और 3 युवक को
गिरफ्तार किया है। सभी कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले हैं।
तुमगांव पुलिस गिरफ्तार की गयी महिलाओं से पूछताछ कर रही
है, माना जा रहा है कि पूछताछ में कुछ सफेदपोश का भी नाम आ
सकता है।
आज दोपहर भोरिंग रोड एनएच 53 के ओवरब्रिज के करीब बने
होटल में ये रैकेट चल रहा था। दरअसल पुलिस को इस बात की
सूचना मिली थी कि होटल में बाहर से आयी लड़कियां और
युवतियां देहव्यापार करती थी। पुलिस ने जब इस खबर की
तस्दीक की तो सूचना सही मिली, जिसके बाद पुलिस ने होटल में
छापेमारी की।