Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलो से हुआ भिमपुरी में सामुदायिक...

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलो से हुआ भिमपुरी में सामुदायिक पशु आश्रय केन्द्र का भूमि पूजन

0

विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में खुशी की लहर.भीमपुरी एव रचकुड़ी को मिला 20-20 लाख रुपये की विकास कार्यो की सौगात.

बेमेतरा ब्लाक के ग्राम पंचायत रचकुड़ी के आश्रित ग्राम भीमपुरी में अयोजित सामुदायिक पशु आश्रय केन्द्र के भूमिपूजन में मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा उपस्थित रहे…..
ग्रामवासियो ने विधायक एव अतिथिगणों का पंथी नृत्य के साथ फूलों की माला से भव्य स्वागत किये…
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा ने गौठान पहुँच भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर,04.85 लाख रुपये से बनने वाले सामुदायिक पशु आश्रय केन्द्र का नारियल तोड़ भूमि-पूजन किया..

इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि आज बड़ा हर्ष का विषय है,ग्राम भिमपूरी में छत्तीसगढ़ शासन जी बहुयामी,महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत गौठान निर्माण सामुदायिक पशु आश्रय केन्द्र का भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी के छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परंपरागत रूप से मनाए जाने वाले त्यौहार ‘गोवर्धन पूजा’ को गौठान दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा कर,हम सभी प्रदेश वासियो के लिए सौभाग्य का विषय है, प्रदेश की कांग्रेस की सरकार गौठान का निर्माण कर पशुओं का संरक्षण किया जा रहा है, साथ ही साथ प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत गोधन न्याय योजना की भी शुरुआत की गई है जिसका लाभ सीधा ग्रामीणों को हो रहा है,प्रदेश सरकार की बहुआयामी महत्वाकाक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी के, अंर्तगत गोधन न्याय योजना से जिले के गौपालको किसानों और ग्रामीणों के लिये सार्थक हो रही है,योजना का लाभ उठाकर किसान गौठानो में गोबर विक्रय कर रहे है साथ ही गुणवक्ता युक्त वर्मी कम्पोस्त खाद अपने खेतों में डालकर खेतो की उर्वकता शक्ति भी बढ़ाने की ओर अग्रसर है इस योजना से ग्रामीणों में काफी उत्साह है,बारी के माध्यम से साग सब्जी के उत्पादन के साथ ही स्व:सहायता समूहों की महिलाओं आजीविका सवर्धन विविध गतिविधियां करते हुए वर्मी कम्पोस्ट खाद एव गोबर के लकड़ा व दिये तैयार करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे है,गोधन न्याय योजना से रामपुर भाड़ के चरवाहा रमेश यादव की अर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है रमेश यादव रोज 800 से 1000 रुपए के गोबर बेच लेते हैं..करीब 2 माह में उन्होंने 55 हजार रुपये कमाए है जिसकी मोटरसाइकिल ली है और आगे इन पैसों से दूध डेयरी का काम शुरू करेंगे प्रदेश में मुख़्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल ने सबसे पहले काम किसी काकज मे हस्ताक्षर किये है,किसान साथियों के कर्जा माफी के काकज में हस्ताकक्षर किये है धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये देने वाला पूरा देश के किसी भी प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये नही दे रही है,धान का समर्थन मूल्य अगर कोई दे रहे है,वो प्रदेश के सरकार भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार दे रही है,उसके पीछे का है प्रदेश के मुखिया किसान के बेटा है,किसानो के पीड़ा को अच्छे से जानते है समझते है,मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल का मानना है,अगर प्रदेश के किसानो आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा तभी प्रदेश मजबूत होगा,
साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियो के मांग पर ग्राम पंचायत रचकुड़ी एव आश्रित ग्राम भिमपुरी में विकास कार्यो के लिए 20 -20 लाख रूपये की घोषणा किये इस अवसर पर इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,होमलाल साहू सदस्य जनपद पंचायत बेमेतरा,टोपेन्द्र वर्मा,घासीराम वर्मा,बहल वर्मा,मोहित वर्मा,ऋषि वर्मा,दयासिंह वर्मा,बोधन साहू,धनंजय साहू,भावसिंह राज,चिंता कोशले,श्रीमतीं मैना देवी मांडले सरपँच रचकुड़ी,भुनेश्वर साहू सरपँच खिलोरा,हरिराम साहू सरपँच ओटेबंध, रामसिंग वर्मा,बिरेंन्द्र वर्मा,काशीराम निषाद सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासि उपस्थित रहे

02–

भोजनालय कक्ष में छत निर्माण के भूमि पूजन के शामिल हुये बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

बेमेतरा ब्लाक के ग्राम पथर्रा में आयोजित भोजनालय कक्ष में छत निर्माण कार्यक्रम में मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये….
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा ने विधायक निधि से स्वीकृत 03 लाख रुपये से भोजनालय कक्ष में छत निर्माण का नारियल तोड़,भूमिपूजन किये..
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि ग्राम पथर्रा में भोजनालय कक्ष के भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा है,पीछेल बार रामायण के कार्यक्रम में आप सभी के आने का अवसर मिला था,आप सभी भोजनाल कक्ष में टिन शेड(छत ढलाई) की मांग किये थे,रामायण के आयोजनों में दूर- दूर से मंडलिया अपने प्रस्तुति के यहां आते है,उनके भोजन की व्यवस्था में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,आज बड़े हर्ष की बात है,विधायक निधि से 03 लाख रुपये की स्वीकृति हो गई है जिसका आज हम सभी भूमि पूजन किये… साथ ही पूर्व में जयंती के कार्यक्रम में बाबा घासीदास चौरा की मांग किये थे उसके लिए भी निधि से 50 हजार रुपये की स्वीकृति किया था आज बनकर तैयार है, साथ ही साहू समाज के भवन के मंच की मांग किये थे उसके लिए भी 1.50 लाख रुपये की स्वीकृति हुआ था साथ ही 2.60 लाख रुपये के एक सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य की स्वीकृति भी किया था,साथ ही 20 लाख रुपये से आगनबाड़ी निर्माण कार्य के लिए भी स्वीकृती हो गई है इस अवसर पर शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, राजेन्द्र वर्मा,कुलनतींन साहू सदस्य जनपद पँचायत, बंसत जोशी,दिनेश जोशी,उषा देवी पाण्डे सरपँच,अश्वनी साहू,छोटू साहू,शैलेन्द्र साहू,राजकुमार, रामजी कॉसले,अमित वर्मा,भरत साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे