Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने भोईनाभाठा में शुरु किये धान...

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने भोईनाभाठा में शुरु किये धान खरीदी सहित 01करोड़ 13 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण :-

0

ग्रामवासियो ने करोड़ो रूपये के स्वीकृति विकास कार्यो पर खुशी जाहिर कर.विधायक का जताया आभार..

बेमेतरा विधानभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोईनाभाठा में आयोजित धान खरीदी एव खाद गोदाम लोकार्पण कार्यक्रम में मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये…
ग्रामवासियो के द्वारा विधायक का मुख्य मार्ग के गढ़वा बाजा के धुन,राऊत नाचा,भारी अतिशबाजी कर भव्य स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल के लाया गया,
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा एव उपस्थित अतिथिगणों ने पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कर 200 मैट्रिक टन खाद गोदाम का फीता काट लोकर्पण किये..साथ ही नारियल तोड़ धान खरीदी का शुभारंभ किये…
साथ विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम पंचायत भोईनाभाठा में चल रहे विकास कार्य आश्रित ग्राम मुड़पार में स्कूल पहुच मार्ग 49 लाख 98 हजार,मुड़पार बस्ती पहुच मार्ग 20 लाख,भोईनाभाठा बस्ती पहुँच मार्ग 20 लाख,चबूतरा निर्माण 06 लाख,सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य 2.50 लाख,सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य 03 लाख रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया…
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम भोईनाभाठा में धान ख़रीदी सहित खाद गोदाम सहित विभिन्न विकास कार्यो लोकार्पण का कार्यक्रम रखा गया है,सबसे पहले आप सभी किसान साथियों को धान ख़रीदी की शुभारम सहित खाद गोदाम लोकपर्ण की बधाई,छत्तीसगढ़ सरकार आज एक दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर किसान साथियों का धान खरीदी की सुरुवात हुआ है,किसान और खेती राज्य की असल पूजी है,खेती किसानी और किसानों को सहेजने का जतन कर मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल राज्य के विकास की असल पूंजी को सहेज रहे है,छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने किसानो को संकट से उबारने के लिए उन्हें सीधे मदद दी है,मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल की किसान हितैषी नीतियों के चलते दो सालों के दरमियान खेती किसानी के रकबे और किसानों की संख्या में इजाफा हुआ है,केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों से किसानो एव आम नागरिकों के हितों पर हो रहे कुठाघात के चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि उपज मंडी अधिनीयम में संसोधन किसानों के हितों की रक्षा की है,मंडी अधिनियम में संसोधन का प्रस्ताव पारित किया, मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल ने इस संसोधन के जरिये छत्तीसगढ़ में किसानो के साथ अन्याय न होने देने के अपने संकल्प को पूरा किया, धान खरीदी की सुरुवात कांग्रेस सरकार की देन है,छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की सुरुवात कांग्रेस की सरकार ने चालू किया 2018 विधानसभा चुनाव के बाद पुनः छत्तीसगढ़ की जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार जो काम कर रही है आप सब जानते है,सब से पहले प्रदेश में मुख़्यमंत्री बनने के बाद भुपेश बघेल ने सबसे पहले काम किसी काकज में हस्ताक्षर किये है सबसे पहले हमारे किसान साथियों के कर्जा माफी के काकज में हस्ताक्षर किये,2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य पूरा देश मे किसी भी प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये नहीं दे रहे है,धान का समर्थन मूल्य अगर कोई दे रहे वो प्रदेश के सरकार भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार दे रहीं है,उसके पिछे का सोच है,प्रदेश के मुख्यमंत्री,मंत्रीगण, विधायगण किसान के बेटा है,किसानों के पीड़ा को अच्छे से जानते है समझते है,अन्नदाता किसान दिन रात मेहनत कर अन्न उगाते है,किसानो की पीड़ा को जो सझता है वो प्रदेश की कांग्रेस की सरकार है,मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल का मनना है अगर प्रदेश में किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा तभी प्रदेश मजबूत होगा, प्रदेश मुखिया भुपेश बघेल ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के किसानो की समस्याओं को देखते हुए 18 नये सेवा सहकारी समितियो एव 02 सेवा सहकारी समिति उप केन्द्र की स्वीकृति दी,नये सोसायटी बन जाने से किसानो को खाद,बीज एव उर्वरक सुगमता से अपने नजदीक उपलब्ध हो सकेगा, वर्तमान सेवा सहकारी समितियो के कार्यक्षेत्र दूर-दराज गावो तक विस्तृत था,जिसे देखते हुये छ.ग.प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों की असुविधा को दूर करने के लिए सेवा सहकारी समितियो के पुर्नगठन का कार्य किया जिसमें समितियों को छोटा कर सीमित ग्रामो को शामिल कर नवीन सेवा सहकारी समिति का गठन किया गया वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने एव किसानो को शसक्त बनाने हेतु खेती के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है,इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,चंद्रप्रकाश गायकवाड़ अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति भोईनाभाठा, मनोज गायकवाड़, ममता पटेल सरपँच, चित्रेन्द्र वर्मा सरपँच प्रतिनिधि,धनंजय पाठक,कमल साहू,नेमसिंह वर्मा,नरायण वर्मा,बिषहत साहू,मोहन साहू,दिलीप साहू,अरुण कुमार,नन्दनी बाई,भरत यदु,लवकुंमार,भागिरती साहू,उबारन,राकेश कुमार,मांगेलाल,फागुराम,रामेश गायकवाड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी,किसान साथी उपस्थित रहे

02 साथ ही ………
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से लोलेसरा नवीन सेवा सहकारी समिति का हुआ उदघाटन

नवीन सेवा सहकारी समिति की स्वीकृति पर ग्रामवासियो विधायक का जताया आभार…

ग्रामवासियों ने विधायक जी का भव्य स्वागत किया….
सर्वप्रथम विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कर नारियल तोड़ फीता काट नवीन सेवा सहकारी समिति लोलेसरा का उदघाटन सहित धान खरीदी का प्रारंभ किया गया…साथ विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा 06 नग चुबतरा निर्माण कार्य 12 लाख का लोकार्पण सहित आगनबाड़ी केन्द्र 03 निर्माण कार्य 6.45 लाख रुपये का भूमि पूजन किया…

03- भूमि पूजन कार्यक्रम में ताला पहुचे- बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

ग्राम ताला-ढोकला को विधायक आशीष छाबड़ा ने दिए 60 लाख रुपये के विकास कार्यो की सौगात..
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा एव अतिथिगणों के पूजा पाठ कर नारियल तोड़ विधायक निधि से स्वीकृत सी.सी.रोड़ निर्माण 2:50 लाख रुपए का भूमि पूजन किये..

04- बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने जिया में नवी सेवा सहकारी समिति का किया उदघाटन

नवीन सेवा सहकारी समिति की स्वीकृति पर किसानो ने विधायक का जताया आभार….

सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा एव अतिथिगणों के द्वारा नवीन सेवा सहकारी का नारियल तोड़ फीता काट लोकार्पण किये साथ ही धान खरीदी का शुभारंभ भी किया
साथ ही जिया में विधायक आशीष छाबड़ा ने कुर्मी समाज सामुदायिक भवन निर्माण 05 लाख,चबूतरा निर्माण कार्य 03 नग 5.94 लाख रुपये,विधायक निधि से स्वीकृत 03 लाख रुपये,हाई स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 20 लाख रूपये का भी लोकार्पण किये……