Home छत्तीसगढ़ दिल्‍ली में गर्मी का टॉर्चर, सिलिकॉन वैली’ में मूसलाधार बारिश से हाल...

दिल्‍ली में गर्मी का टॉर्चर, सिलिकॉन वैली’ में मूसलाधार बारिश से हाल बेहाल, जानें आज का मौसम अपडेट

0

देश की राजधानी दिल्‍ली में गर्मी से हाल बेहाल रहा. पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, लेकिन ह्यूमिडिटी की वजह से 50 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास हुआ. इस वजह से राष्‍ट्रीय राजधानी के लोग दिन से लेकर रात तक गर्मी से परेशान रहे. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्‍ली समेत पूरे उत्‍तर और पूर्वी भारत के मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया है. ऐसे में लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. दूसरी तरफ, दक्षिण भारत में प्री-मॉनसून की बारिश ने अभी से अपना असर दिखाना शुरू कर दयिा है. खासकर इंडियन सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश ने सामान्‍य जनजीवन को पटरी से उतार दिया है. IMD की ओर से जारी पूर्वानुमान में फिलहाल बेंगलुरू वासियों को तेज बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है. बिहार और उत्‍तर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव आने की संभावना जताई गई है.

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे और दक्षिण कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी के साथ-साथ अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, असम और मेघालय, कोंकण और गोवा, उत्तरी कर्नाटक, पश्चिम बंगाल (सब-हिमालयन जोन) और सिक्किम और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.

उत्‍तर-प्रदेश और बिहार में तूफानी मौसम

पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवा चलने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज़ हवा (40-50 किमी प्रति घंटे की गति से) चलने का पूर्वानुमान है.