Home छत्तीसगढ़ जल-जगार नवागांव : कुरूद, नवागांव थुहा

जल-जगार नवागांव : कुरूद, नवागांव थुहा

0

पीकू- नवागांव के लोगों नमस्कार, मैं पीकू हूं जल जगार मनाने आज हम लोग आपके गांव आए हैं।
गांव वालों ने पूछा – जल जगार ये क्या है।
पीकू – जल जगार पानी बचाने का अभियान है, क्या आपको मालूम है? आपके गांव के बोरवेल क्यों सूख गए क्योंकि जमीन में पानी कम है। जमीन में पानी की कमी इसलिए हो गई है क्योंकि पानी का उपयोग तो हो रहा है लेकिन पानी बचाने के उपाए नहीं किए जा रहें है। पानी बर्बाद हो रहा है।
ग्रामीणों ने कहा- पानी बचाने के लिए हम क्या करें ?
पीकू – पानी बचाने के लिए जरूरी है जल स्रोतों की सफाई, पानी की बर्बादी को कम करना, बारिश के पानी को सहेजना। हम सभी आज तलाब की सफाई करेंगे। बारिश के पानी को रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से सहेजने की व्यवस्था करंेगे।