भारत की प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने शनिवार को कहा कि उसके मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) थिएरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte) ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने बताया कि उनके स्थान पर श्रीनिवास पल्लिया (Srinivas Pallia) को नया सीईओ बनाया गया है. उनकी नियुक्ति 7 अप्रैल से 5 सालों के लिए प्रभावी है.कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि विप्रो के बोर्ड ने 6 अप्रैल, 2024 को डेलापोर्टे के इस्तीफे पर विचार किया और उन्हें 31 मई, 2024 को कंपनी के कामकाज से मुक्त कर दिया जाएगा. विप्रो ने बताया कि पल्लिया की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों और केंद्र सरकार से जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं.
श्रीनिवास पल्लिया निभा चुके हैं कई भूमिका
वहीं श्रीनिवास पल्लिया 1992 में विप्रो में शामिल हुए और उन्होंने कई लीडरशिप रोल में काम किया है, जिसमें विप्रो की कंज्यूमर बिजनेस इकाई के अध्यक्ष और बिजनेस एप्लीकेशन सर्विसेज के ग्लोबल हेड शामिल हैं.