Home शिक्षा जल्द रिलीज होंगे आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2 के एडमिट कार्ड, इन तारीखों...

जल्द रिलीज होंगे आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2 के एडमिट कार्ड, इन तारीखों पर होगा एग्जाम

0

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB Recruitment 2022) द्वारा आयोजित होने वाली आरआरबी एनटीपीसी लेवल टू परीक्षा (RRB NTPC CBT 2 Exams 2022) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड (RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022) भी जारी किए जाएंगे. बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी टू परीक्षा (RRB CBT 2 Exam 2022) का आयोजन 12 जून से 17 जून 2022 के बीच किया जाना है. योजना के मुताबिक एडमिट कार्ड परीक्षा से दस दिन पहले जारी होने हैं. इस हिसाब से देखें तो आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड 02 जून तक रिलीज होने चाहिए.

एग्जाम सेंटर्स को लेकर मिलेगी ये सुविधा –

सीबीटी टू (RRB CBT 2 Exam 2022) के एडमिट कार्ड रिलीज हो जाने के बाद रेलवे की जोनल वेबसाइट्स से उस जोन के कैंडिडेट्स अपने-अपने एडमिट कार्ड्स (RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022) डाउनलोड कर सकते हैं.

रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा को लेकर दूसरा अपडेट ये है कि इस बार आरआरबी द्वारा कैंडिडेट्स को आसपास के केंद्र दिए जाएंगे. इससे उन्हें बहुत ट्रैवल नहीं करना होगा.

अधिकतम इस दूरी के केंद्र होंगे एलॉट –

इस बारे में तैयारी ये है कि परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को अधिकतम 500 किलोमीटर की रेंज तक के केंद्र दिए जाएंगे. परीक्षा से करीब एक वीक पहले कैंडिडेट्स को इस बारे में बता दिया जाएगा.

बता दें कि एनटीपीसी लेवल 4 और 6 की परीक्षा जो कुछ दिनों पहले आयोजित हुई थी के लिए परीक्षा केंद्र दूसरे राज्यों में बनाए गए थे. इससे कैंडिडेट्स को खासी दिक्कत हुई थी. इसलिए इस बार लेवल 2, 3 और 5 के लिए केंद्र बहुत दूर नहीं बनाए जाएंगे.