Home देश सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्या, अभ्यर्थी परेशान, क्या बढ़ेगी...

सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्या, अभ्यर्थी परेशान, क्या बढ़ेगी आवेदन की अंतिम तिथि?

0

सीयूईटी यूजी 2024 (Common University Entrance Test) के लिए 26 मार्च यानी आज आवेदन की अंतिम तिथि है. अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकता है. लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो आवेदन नहीं कर सके हैं. इसके पीछे की वजह तकनीकी समस्याएं हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि पिछले कई दिन से सर्वर डाउन होने जैसी तकनीकी दिक्कतों के चलते आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.

कुछ स्टूडेंट्स का यह भी कहना है कि ऑनलाइन आवेदन में आधार नंबर मांगा गया है. लेकिन कई अभ्यर्थियों के आधार व मोबाइल नंबर की सीडिंग नहीं है. इस वजह से भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. इन समस्याओं ने स्टूडेंट्स को परेशान कर दिया है. 2

आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग

सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे स्टूडेंट्स की मांग है कि आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए. उनका कहना है कि सीयूईटी यूजी शुरू होने में अभी डेढ़ महीने का समय है. इसका आयोजन 15 मई से 31 मई तक किया जाना है. ऐसे में उन्हें ऑनलाइन आवेदन के लिए और समय मिलना चाहिए.

28-29 मार्च को ओपन होगी करेक्शन विंडो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के शेड्यूल के अनुसार सीयूईटी यूजी 2024 के लिए अप्लीकेशन में करेक्शन की विंडो 28 और 29 मार्च को ओपन होगी. फॉर्म भर चुके अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे.