Home देश गोरखपुर, भोपाल, झांसी, कानपुर, नागपुर के लिए समर स्‍पेशल ट्रेन का संचाल

गोरखपुर, भोपाल, झांसी, कानपुर, नागपुर के लिए समर स्‍पेशल ट्रेन का संचाल

0

भारतीय रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुविधा के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें गोरखपुर से नागपुर समेत देश के तमाम शहरों से होकर गुजरेंगी. रेलवे ने इनका शेड्यूल जारी कर दिया है.

ट्रेन नंबर 01207/01208 नागपुर-गोरखपुर-नागपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन नागपुर से 21 अप्रैल को तथा गोरखपुर से 22 अप्रैल किया जा रहा है.

ट्रेन नंबर 01207 नागपुर-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन नागपुर से 07.30 बजे प्रस्थान कर आमला से 10.15 बजे, बैतूल से 10.35 बजे, घोड़ाडोंगरी से 11.03 बजे, इटारसी से 13.05 बजे, भोपाल से 14.45 बजे, ललितपुर से 17.00 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 18.25 बजे, उरई से 19.40 बजे, पोखरायां से 20.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 22.55 बजे, उन्नाव से 23.22 बजे, दूसरे दिन ऐशबाग से 00.25 बजे, बादशाहनगर से 00.47 बजे, बाराबंकी से 01.25 बजे, गोंडा से 03.00 बजे, मनकापुर से 03.27 बजे, बस्ती से 04.45 बजे तथा खलीलाबाद से 05.15 बजे छूटकर गोरखपुर 06.15 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 01208 गोरखपुर-नागपुर विशेष ट्रेन 22 अप्रैल को गोरखपुर 09.15 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 10.20 बजे, बस्ती से 10.55 बजे, मनकापुर से 11.53 बजे, गोंडा से 12.25 बजे, बाराबंकी से 13.55 बजे, बादशाहनगर से 14.52 बजे, ऐशबाग से 15.30 बजे, उन्नाव से 16.50 बजे, कानपुर सेंट्रल से 17.20 बजे, पुखरायां से 19.45 बजे, उरई से 20.40 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 22.00 बजे, ललितपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन भोपाल से 02.15 बजे, इटारसी से 06.50 बजे, घोड़ाडोंगरी से 04.43 बजे, बैतूल से 05.40 बजे, आमला से 06.00 बजे छूटकर नागपुर 09.30 बजे पहुंचेगी.