Home देश सोना खरीदने का सुनहरा मौका, देखते-देखते हजारों रुपये सस्ता हुआ भाव

सोना खरीदने का सुनहरा मौका, देखते-देखते हजारों रुपये सस्ता हुआ भाव

0

सोने के भाव में रिकॉर्ड तेजी के बीच कई लोग खरीदारी के लिए भाव में करेक्शन का इंतजार कर रहे थे. ऐसे लोगों का इंतजार सफल हो गया है और सोना खरीदने का सुनहरा मौका बन चुका है, क्योंकि बीते कुछ दिनों में इसके भाव में हजारों रुपये की गिरावट आई है.

दूसरे सप्ताह आई भाव में गिरावट

शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 70,677 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरा ऐसा सप्ताह रहा, जब सोने की कीमतों में गिरावट आई है. इस पूरे सप्ताह के दौरान एमसीएक्स पर सोना 809 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे आया है. इससे पहले पिछले सप्ताह के दौरान भी सोने के भाव में करीब 1000 रुपये की गिरावट आई थी.

रिकॉर्ड स्तर से इतना नीचे आया सोना

अप्रैल महीने के दौरान सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाया था. पीली धातु की कीमतें लगातार नए उच्च स्तर पर पहुंच जा रही थीं. 12 अप्रैल को सोना 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. उस स्तर से तुलना करें तो अभी सोना करीब 3,300 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है, जो सोने व गहने की खरीदारी करने का शुभ समय बना रहा है.

वैश्विक बाजार में सोने के भाव

सोने की कीमतों में सिर्फ घरेलू बाजार में ही कमी नहीं आ रही है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोना सस्ता हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना इस सप्ताह करीब 48 डॉलर प्रति औंस के नुकसान के साथ 2,301 डॉलर पर आ गया. यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड के 2,448.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई स्तर की तुलना में 148 डॉलर नीचे है. कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर भी अभी लुढ़ककर 2,310 डॉलर प्रति औंस पर आया हुआ है.

इस कारण आई थी रिकॉर्ड तेजी

सोने की कीमतों में आ रही गिरावट अनायास नहीं है. पिछले महीने ईरान और इजरायल के बीच तनातनी बढ़ने से युद्ध का खतरा तेज हो गया था. वैश्विक अनिश्चितता के माहौल में निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की खरीदारी करने लगे थे, जिससे भाव में रिकॉर्ड तेजी आ रही थी. अभी ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की आशंका नरम पड़ चुकी है, साथ ही हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम पर बातचीत करने की सहमति बन गई है. इससे सोने को मिल रहा सपोर्ट समाप्त हो गया है.