Home छत्तीसगढ़ योजना एवं सांख्यिकी विभाग में वाहन चालक के एक पद पर नियुक्ति...

योजना एवं सांख्यिकी विभाग में वाहन चालक के एक पद पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों की पात्र अपात्र सूची जारी

0

कार्यालय कलेक्टर योजना एवं सांख्यिकी विभाग में वाहन चालक के एक पद पर कलेक्टर दर पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाया गया था। उक्त पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन समिति द्वारा निरीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार किया गया है। जिसका प्रकाशन जिला कार्यालय के सूचना पटल पर किया गया है एवं अवलोकन हेतु जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in  पर अपलोड किया गया है।
कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाशित सूची में अभ्यर्थियों से अपनी पात्रता त्रुटि सुधार के संबंध में आगामी 13 अक्टूबर 2022 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है। इस हेतु  इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक कार्यालय उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग में कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।