Home देश एलपीजी की कीमत में बड़ी राहत, 30 रुपये कम हो गए दाम,...

एलपीजी की कीमत में बड़ी राहत, 30 रुपये कम हो गए दाम, जानिए अब कितने का मिलेगा एक सिलेंडर

0

आम आदमी को राहत देते हुए गैस सिलेंडर की कीमतों में आज कटौती की गई है. लगातार 3 महीनों से बढ़ रही गैस की कीमतों में आज तेल कंपनियों ने लगाम लगाया है. 1 अप्रैल 2024 को गैस सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपये तक की कटौती की गई है. हालांकि यह कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर  पर की गई है, जबकी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत जस की तस बनी हुई है.

इसके पहले मार्च में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से कीमतों में इजाफा हुआ था. वहीं, फरवरी में भी 14 रुपये और जनवरी में 1.50 रुपये बढ़े थे. आइए जानते हैं कहां कितना सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर.

कहां कितना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर?
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के रेट 30.50 रुपये की कटौती हुई है.
कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमतों में 32 रुपये की कटौती हुई है.
मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमतों में 31.50 रुपये की कटौती हुई है.
चेन्नई में सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपये की कटौती हुई है.

अब कहां कितनी हो गई हैं गैस सिलेंडर की कीमतें?
IOCL के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 1764.50 रुपये हो गई है. वहीं, पहले यह सिलेंडर 1795 रुपये में मिल रहा था. इसके अलावा कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत अब कौटती के बाद 1879 रुपये हो गई है. वहीं, पहले यह सिलेंडर 1911 रुपये में मिल रहा था. मुंबई में अब यह सिलेंडर 1717.50 रुपये का हो गया है, पहले 1749 रुपये का था. चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1930 रुपये में मिलेगा.