Home छत्तीसगढ़ जहरीली शराब के शिकारों की संख्या हुई 20, कलेक्टर, एसपी पर गिरी...

जहरीली शराब के शिकारों की संख्या हुई 20, कलेक्टर, एसपी पर गिरी शिवराज की गाज…

0

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। अब भी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी अनुराग सुजानिया और कलेक्टर अनुराग वर्मा को हटा दिया जबकि जौरा एसडीओपी सुरजीत सिंह भदौरिया को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर और सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली और मानपुर के 20 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। एक साथ इतने लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है।