Home Uncategorized मोहल्ले वासियों का टूटा सब्र का बांध बच्चों सहित बैठे धरने...

मोहल्ले वासियों का टूटा सब्र का बांध बच्चों सहित बैठे धरने पर

0
मोहल्ले वासियों ने आज अपने सब्र का बांध तोड़ दिया और बैठ गए धरने पर।
पीडब्ल्यूडी का सड़क निर्माण जो कई वर्षों से अधूरा पड़ा है
विरोध करते हुए मोहल्ले वासियों ने चक्का जाम के जगह पर ही सौंपा ज्ञापन
कोंडागांव आज दिनांक 28/12/2020 रोजगारी पारा वार्ड वासियों के द्वारा कई वर्षों से अधूरे पड़े निर्माण कार्य को लेकर वार्ड वासियों के द्वारा धूल उड़ती सड़क पर बच्चे भी धरने पर बैठ गए । आने जाने वाले राहगीर से मोटरसाइकिल फोर व्हीलर आने जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था ।जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत भी कराया है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई।
निर्माणाधीन कार्य को 16 माह पहले मुरूम डालकर अधूरा छोड़ कर बंद किया गया है। बरसात के दिनों में कीचड़ से तथा गर्मी के दिनों में मोहल्ले वासी एवं आम राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जिससे कि दमा खांसी अस्थमा एवं स्वस्थ संबंधित गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। साथी बरसात के दिनों में दुर्घटना का शिकार आमजन को हो रहा है। इससे पहले भी पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन अवगत की गई थी। जब कुछ स्कूल के छात्र छात्राओं को कुछ महिलाओं को को सड़क में गिरने की वजह से गंभीर चोट आई थी। और इस मार्ग से आई.टी.आई. प्रशिक्षण संस्था एवं डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल नारायणपुर जाने का मार्ग है नदी पर बने छोटे एनीकट पुलिया होने के कारण आए दिन बड़ी-बड़ी नाकेबंदी लगवाने का कष्ट करें गाड़ी चार पहिया वाहनों को धूल और बचने के लिए वाहनों की आवाजाही कुछ दिनों बंद की जाए।
घटनास्थल पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एसडीएम पहुंचकर आश्वासन दिए है के तीन महीनों अंदर इस कार्य को पूर्ण किया जायेगा।
धूल सड़क पर वार्ड वासी बैठकर उसी स्थान पर पीडब्ल्यूडी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।