Home छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत तुमाकला में चारागाह का भूमि पूजन किया गया:-

ग्राम पंचायत तुमाकला में चारागाह का भूमि पूजन किया गया:-

0

धमधा जनपद के ग्राम पंचायत तुमाकला में चारागाह काभूमि पूजन किया गया|माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ सरकार गोधन न्याय योजना के तहत गौपालन को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायत तुमाकला में चारागाह का भूमि पूजन किया गया है|

जिसमें ग्राम पंचायत- तुमाकला विकासखंड- धमधा सरपंच- श्रीमती देहुतीबाई कश्यप,  उपसरपंच -श्री संजय कुमार कश्यप ,पंचगण- श्री टीकाराम उमरे,  श्रीमती राधा बाई पटेल, श्री मानक लाल वर्मा, श्रीमती दशमत बाई यादव ,श्री नरसिंह पटेल, श्रीमती रूखम बाई निर्मल, श्री प्रकाश सिंह कश्यप, श्री नकुल राम पटेल ,श्रीमती मोनिका ठाकुर ,श्रीमती सुरेखा बाई पटेल, श्रीमती मीना बाई निषाद, श्रीमती गंगा बाई चक्रधारी उपस्थित हुए|