छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर के भैयाथान में समाधान शिविर (Solution Camp) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक टेंट का कर्मचारी बताया जा रहा है. दरअसल, भैयाथान ब्लॉक के दर्रीपारा गांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था, जहां आम लोगों की समस्या का समाधान होना था. इस कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारी सहित महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी पहुंचने वाली थी. ग्रामीणों के बैठने के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम शुरू होने वाला था, तभी टेंट का कर्मचारी राम अवतार कंवर करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
अस्पताल पहुंची मंत्री राजवाड़े
कार्यक्रम में मौजूद लोग तत्काल टेंट वाले को लेकर भैयाथान अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. फिलहाल, हादसे की वजह से मृतक को दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी और शिविर स्थगित कर दिया गया. मृतक के परिवार को मंत्री ने मदद की बात कही है और प्रशासन को भी निर्देशित किया है.
ऐसे हुई मौत
मामले की जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, टेंट वाले के द्वारा हुकिंग करके बिजली ली गई थी और सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है