छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को लगातार मिल रही बड़ी सफलता से पूरे देश में आशा जगी है कि देश से नक्सलवाद के सफाए का दिन नजदीक है. यह उम्मीद बुधवार को सुरक्षाबलों के हाथों मार गिराए गए डेढ़ करोड़ के इनामी नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों की मौत से और बढ़ गई है.
सुरक्षाबलों ने नारायणपुर के अबूझमाड़ के घने जंगलों में 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया
गौरतलब है बुधवार 21 मई को नक्सलवाद पर बड़ी चोट करते हुए सुरक्षाबलों ने नारायणपुर के अबूझमाड़ के घने जंगलों में 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया. DRG जवानों और नक्सलियों के बीच चले मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ रुपए के इनामी नक्सली बसवराजू समेत 26 नक्सिलयों को ढेर कर दिया गया. जारी सर्च ऑपरेशन भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.
‘आज तक के इतिहास में कभी भी महासचिव स्तर का नक्सली एनकाउंटर में नहीं मारा गया’
नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिले बड़ी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी ने कहा कि, नारायणपुर ऑपरेशन को इतिहास का सर्वाधिक सफल ऑपरेशन मानना चाहिए. नारायणपुर ऑपरेशन को मील का पत्थर बताते हुए उन्होने कहा कि आज तक के इतिहास में कभी भी महासचिव स्तर का नक्सली एनकाउंटर में नहीं मारा गया है.