Home देश एक संस्था से पैसे लेकर दूसरी चलाई, गलत क्या है? सोनिया-राहुल के...

एक संस्था से पैसे लेकर दूसरी चलाई, गलत क्या है? सोनिया-राहुल के खिलाफ ED चार्जशीट पर बोले खरगे

0

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ED के चार्जशीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सवाल उठाया. कर्नाटक के कलबुर्गी में उन्होंने कहा, हमने एक संस्था से पैसे लेकर दूसरी चलाई, इसमें गलत क्या है? पंडित नेहरू द्वारा शुरू किया गया अखबार सत्ता से बाहर होने पर बंद हो गया था. हमने सिर्फ इसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की… आज BJP अपने संगठनों का विस्तार कर रही है, पिछले 8-9 सालों में यह सारा पैसा कहां से आया? खरगे ने भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी एजेंसियों का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है.