Home देश HDFC बैंक के ग्राहक ध्यान दें, इस टाइम नहीं मिलेगी UPI, नेट...

HDFC बैंक के ग्राहक ध्यान दें, इस टाइम नहीं मिलेगी UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सर्विस, जानिए वजह

0

अगर आप प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, एचडीएफसी बैंक की कुछ सर्विस आज रात काम नहीं करेगी. बैंक ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि 25 मई को एक तय पीरियड के लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग काम नहीं करेगा.

एचडीएफसी बैंक की ओर से ग्राहकों को भेजे गए एसएमएस के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर कुछ ट्रांजैक्शन 25 मई की सुबह 3:30-6:30 बजे तक नहीं मिलेगी. बैंक की वेबसाइट के अनुसार अकाउंट, डिपॉजिट्स, फंड ट्रांसफर (NEFT, IMPS, RTGS और बैंक ट्रांसफर), ऑनलाइन पेमेंट जैसे कुछ ट्रांजैक्शन 25 मई, 2024 को सुबह 03:30 बजे से सुबह 06:30 बजे तक नहीं मिलेगी. एचडीएफसी बैंक के ग्राहक यूपीआई के जरिए पेमेंट नहीं कर पाएंगे.