Home देश 10 साल से अपडेट नहीं कराया आधार, 14 जून के बाद क्या...

10 साल से अपडेट नहीं कराया आधार, 14 जून के बाद क्या नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, UIDAI ने दिया जवाब

0

सोशल मीडिया पर कई खबरें आ रही हैं कि अगर 10 साल से आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ है तो वह 14 जून के बाद काम करना बंद कर देगा. तेजी से वायरल हो रही इस खबर पर UIDAI ने संज्ञान लेते हुए सफाई दी है. आधार कार्ड बनाने वाले संस्थान ने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं होगा. अगर आधार कार्ड 10 साल से अपडेट नहीं हुआ तो भी वह काम करता रहेगा.

ऐसे में सवाल उठता है कि यह 14 जून वाली बात आखिर आई कहां से है. दरअसल, यूआईडीएआई ने कहा है कि 14 जून तक आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराया जा सकता है. लेकिन इसके बाद कोई आधार कार्ड अपडेट कराता है तो उसे भुगतान करना होगा. बस यहीं से इस बात को हवा मिली कि 14 जून के बाद ऐसे आधार कार्ड काम करना बंद कर देंगे जो 10 साल से अपडेट नहीं हुए है.

हर जगह नहीं फ्री अपडेट की सुविधा
अगर आप अपना आधार ऑनलाइन अपडेट कराते हैं तो ही आपको फ्री अपेडेशन की सुविधा मिलेगी. लेकिन आधार केंद्र जाकर आधार कार्ड अपडेट कराने पर आपको भुगतान करना होगा. मसलन आधार कार्ड में अगर फोन नंबर ऐड नहीं है तो उसके लिए आधार केंद्र जाना ही होता है. ऐसे में आपको भुगतान करना होगा.

ऑनलाइन आधार अपडेट की प्रक्रिया

  • UIDAI के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाएं. https://ssup.uidai.gov.in/ssup/
  • ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें और अपना विशिष्ट 12 अंकों का आधार नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें.
  • फिर ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें और अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें.
  • अब सर्विसेज टैब के तहत ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ सलेक्ट करें.
  • अब ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें और उन डिटेल को चुनें जिन्हें आप बदलना चाहते हैं.
  • आधार कार्ड में आपका मौजूदा नाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • आप दस्तावेज अपलोड करके जो चेंज करना चाहते हैं कर सकते हैं.
  • किए गए चेंज की पुष्टि करें. आपकी जानकारी अपडेट हो जाएगी.