Home देश मुंबई-अहमदाबाद-दिल्ली समेत इन छोटे शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, मिलेगा...

मुंबई-अहमदाबाद-दिल्ली समेत इन छोटे शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, मिलेगा कन्फर्म टिकट, देखें लिस्ट

0

पूर्वोत्त्तर रेलवे ने मुंबई, अहमदाबाद समेत कई शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. गर्मी के मौसम में ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों का सफर आसान करेंगी. यात्रियों को लंबी दूरी के ट्रेनों में कन्फर्म टिकट भी मिल सकेगा. रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है.

ट्रेन नंबर 05303/05304 गोरखपुर-महबूब नगर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार और महबूब नगर से 22 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी.

गाड़ी संख्या 05656/05655 गुहावटी-जम्मूतवी-गुहावटी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन गुहावटी से 6 मई से 1 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा. जम्मूतवी से गुहावटी तक परिचालन 9 मई से 4 जुलाई 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा. यह ट्रेन कुल 9 फेरे लगाएगी.

इसी तरह 05636/05635 गुहावटी-श्रीगंगानगर-गुहावटी स्पेशल ट्रेन का संचालन 1 मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को जबकि श्रीगंगानगर से 5 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को नौ फेरे के लिए किया जाएगा.

वहीं, 05023/05024 गोरखपुर-आनंदि विहार टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 28 अप्रैल से 1 जुलाई तक चलेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से 28 अप्रैल से प्रत्येक रविवार को जबकि आनंद विहार से प्रत्येक सोमवार को 29 अप्रैल से 1 जुलाई तक 10 फेरे के लिए चलेगी.

गाड़ी संख्या 05047/05048 बनारस-आनंद विहार टर्मिनस-बनारस स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 26 जून तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन बनारस से 30 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को जबकि आनंद विहार टर्मिनस 1 मई से प्रत्येक बुधवार को चलेगी.

गाड़ी संख्या 05115/05116 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 मई से 27 जून तक किया जाएगा. छपरा से यह ट्रेन 1 मई से प्रत्येक बुधवार को जबकि आनंद विहार टर्मिनेस से 2 मई से प्रत्येक गुरुवार को नौ फेरे के लिए चलाई जाएगी.

गाड़ी संख्या 04815/04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर समर स्पेशल ट्रेन जोधपुर से 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को जबकि मऊ से 23 अप्रैल से 2 जुलाई 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को पटरियों पर दौड़ेगी.

गाड़ी संख्या 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचालन ग्वालियर से 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार तथा बुधवार को जबकि बरौनी से 22 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 21 फेरों के लिए किया जाएगा.