Home छत्तीसगढ़ आरपीएफ शहडोल की ताबड़तोड़ कार्यवाही से धाराया मोबाइल चोर

आरपीएफ शहडोल की ताबड़तोड़ कार्यवाही से धाराया मोबाइल चोर

0

दिनांक 15.03.2024 को शहडोल स्टेशन के द्वितीय श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय रूम प्लेटफार्म नंबर 01 पर समय 05/00 बजे से 05/15 के मध्य पीड़ित यात्री वीरेंद्र कुमार पटेल उम्र 45 वर्ष स्वर्गीय अमरनाथ पटेल पता-वार्ड नंबर 6 माइनस कॉलोनी बिजुरी, जिला-अनूपपुर (म प्र) जो अनूपपुर से शहडोल तक यात्रा पश्चात प्लेटफार्म नंबर 01 पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में रूका और अपना मोबाइल चार्जिंग पॉइंट पर लगाकर सो गया था, नींद खुलने पर देखा कि चार्जिंग पर लगा मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया।
इस पर उक्त यात्री ने जीआरपी थाना शहडोल में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया जहां पर अप. क्रमांक 0024/2024 धारा 379 आईपीसी अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया।
ऑन ड्यूटी आरपीएफ कर्मचारी आरक्षक चंदन सिंह द्वारा उपरोक्त घटना की सूचना श्री मनीष कुमार निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी शहडोल को दिया गया तथा निर्देशानुसार यात्री प्रतीक्षालय का सीसीटीवी कैमरा रिकार्डिंग चेक करने पर आरोपी द्वारा चार्जिंग पॉइंट से यात्री का मोबाइल चोरी कर प्लेटफार्म से रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो में बैठकर जाते हुए दिखाई दिया तब रेसुब आरक्षक चंदन सिंह एवं रेसुब टास्क टीम-2 से उप निरीक्षक डी.के.यादव, प्र.आरक्षक मनोज कुमार के संयुक्त टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के हुलिया के आधार पर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी की खोजबिन करने पर बस स्टैंड शहडोल में बस के अंदर बैठे हुए अवस्था मे चोरी के एमआई मोबाईल कीमत 10,000/- रुपये के साथ चोरी होने के तुरंत बाद पकड़कर रेसुब पोस्ट शहडोल पोस्ट में लाकर पूछताछ करने पर आरोपी नाम पता अजय सिंह उर्फ अज्जू पिता स्व. महादीन सिंह , उम्र 20 वर्ष, पता ग्राम- -धुरियाडोला, वार्ड नंबर 18, थाना-बुढ़ार, जिला-शहडोल (मध्यप्रदेश) निवासी बताया जिसने रायपुर से शहडोल तक ट्रेन नम्बर 15160 सारनाथ एक्सप्रेस में यात्रा करके आना बताया और यात्री प्रतीक्षालय से मोबाइल चोरी करने का अपराध स्वीकार किया तब उसे जीआरपी थाना शहडोल में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जहाँ पर घटना के सम्बंध में दर्ज अपराध क्रमांक 0024/2024 दिनाँक 15.03.24 धारा 379 आईपीसी में संलग्न किया गया।