Home देश पांच राज्य, 679 सीटें… बीजेपी और कांग्रेस को कितनी पर मिलेगी जीत?...

पांच राज्य, 679 सीटें… बीजेपी और कांग्रेस को कितनी पर मिलेगी जीत? ओपिनियन पोल ने चौंकाया

0

इस महीने के भीतर पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा. शुरुआत 7 नवंबर से हो रही है. 7 नवंबर को मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होगा.

छतीसगढ़ में पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों और दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. 17 नवंबर को ही मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके बाद 200 सीटों वाले राजस्थान में 25 नवंबर और 119 सीटों वाले तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस तरह पांचों राज्यों को मिलाकर कुल 679 सीटें होती हैं, जिनके लिए मतदाता मतदान करेंगे.

चूंकि कई जानकारों की राय में पांच राज्यों के ये विधानसभा चुनाव 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल हैं, इसलिए बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टियां खासी मेहनत कर रही हैं. कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) का हिस्सा हैं, जिसे बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है. बीजेपी बता चुकी है कि उसके पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ही होंगे और ‘इंडिया’ गठबंधन ने अभी पीएम चेहरा घोषित नहीं किया है. कांग्रेस के कई समर्थक आशा कर रहे हैं राहुल गांधी को मौका मिलेगा.

ऐसे में सेमीफाइनल माने जाने वाले पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस और बीजेपी के लिए खासी अहमियत रखेंगे. आखिर पांचों राज्यों की मिलाकर कुल 679 सीटों में से कांग्रेस और बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी और अन्य दलों का क्या हाल रहेगा, यह जानना दिलचस्प होगा. इसका अनुमान एबीपी न्यूज के लिए किए गए सी-वोटर के ओपिनियन पोल के आंकड़ों से लगता है.

 

मिजोरम में किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं?
(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 40
MNF-17-21
कांग्रेस- 6-10
ZPM- 10-14
अन्य- 0-2

बता दें कि मिजोरम चुनाव में ताल ठोक रहीं एमएमएफ और जेडपीएम राज्य के बाहर अन्य राज्यों में चुनाव नहीं लड़ रही हैं.

छत्तीसगढ़ में किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं?
(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 90
कांग्रेस-45-51
बीजेपी-36-42
अन्य -2-5

मध्य प्रदेश में किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं?
(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 230
कांग्रेस-118-130
बीजेपी-99-111
अन्य-0-2

राजस्थान में किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं?
(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 200
कांग्रेस-67-77
बीजेपी-114-124
अन्य -5-13

तेलंगाना में किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं?
(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 119
कांग्रेस-43-55
बीजेपी-5-11
बीआरएस-49-61
अन्य -4-10

बीआरएस तेलंगाना के अलावा अन्य राज्यों में चुनाव नहीं लड़ रही है.

कुल 679 सीटों में से किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं?
(स्रोत- सी वोटर)
कांग्रेस- 279-323
बीजेपी- 254-288
MNF- 17-21
ZPM- 10-14
बीआरएस- 49-61
अन्य- 11-32

ओपिनियन पोल के पांचों राज्यों के सीटों के कुल आंकड़े का निचोड़ निकालने पर बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस का पलड़ा कुछ भारी नजर आता है. कुल 679 सीटों में से कांग्रेस को 279 से 323 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं, बीजेपी को 254 से 288 सीटें जाती दिख रही हैं. ओपिनियन पोल में शामिल अन्य पार्टियों जैसे कि एमएमएफ, जेडपीएम और बीआरएस अपने-अपने राज्यों में ही चुनाव लड़ रही हैं. वहीं अन्य के खाते में 11 से 31 सीटें जा सकती हैं.