Home छत्तीसगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ स्थित दुकानों में लगी आग

मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ स्थित दुकानों में लगी आग

0
Fire in shops located in Maa Bamleshwari temple hill
Maa bamleshwari mandir
Maa Bamleshwari Mandir डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ की सीढ़ियों के इर्द-गिर्द स्थित दुकानों में देर रात एक बार फिर आग लगने की घटना हुई है जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गयी. घटना पहाड़ा वाली मां के दरबार के पास पहाड़ों पर सजी दुकानों की है |

मिली जानकारी के मुताबिक़ इस घटना से 10 दुकाने पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी है. शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है.

जानकारी के अनुसार न तो कोई श्रद्धालु और न ही कोई दुकानदार अनहोनी का शिकार नहीं हुआ.