Home छत्तीसगढ़ मनरेगा आयुक्त ने रोजगार मूलक कार्यों का किया निरीक्षण

मनरेगा आयुक्त ने रोजगार मूलक कार्यों का किया निरीक्षण

0
मनरेगा आयुक्त ने रोजगार मूलक कार्यों का किया निरीक्षण
manrega
  • पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में काम स्वीकृत कर रोजगार सृजन करने के दिए निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 04 दिसंबर | (inspection of employment oriented)जिले के प्रभारी सचिव और मनरेगा आयुक्त मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने पेंड्रा विकासखंड के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों मे वहां उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के साथ ही मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न हितग्राही मूलक कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कलेक्टर नम्रता गांधी के साथ ग्राम पंचायत सोनबचरवार में कर्राकठुला तालाब गहरीकरण लागत 9 लाख 77 हजार रुपए का निरीक्षण किया और मनरेगा मजदूरों से चर्चा कर उनकी समस्याओं आदि की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत झाबर में हितग्राही रोहित पिता अमृतलाल के निजी कूप निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राही रामा, पिता सुदन के निजी डबरी निर्माण का निरीक्षण किया। मानव दिवस के बारे में तकनीकी सहायक से चर्चा की। उन्होंने ग्राम पंचायत झाबर के सरपंच एवं सचिव से पंचायत की मूलभूत सुविधाओं, नल जल योजना, टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास के तहत हो रहे कार्यों पर भी चर्चा की। उन्होंने पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में काम स्वीकृत कराकर अधिक से अधिक रोजगार सृजन कराने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने महिला मेट का प्राथमिकता से नरेगा में चयन करने, उन्हें प्रशिक्षण देने और फील्ड में क्रियान्वयन करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परियोजना निर्देशक आर के खुटे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा भूपेंद्र सोनवानी और कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शरद श्रीवास्तव सहित मनरेगा से जुड़े अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।