दिनांक 15.09.2023 को गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन बिरसिंहपुर में समय करीबन 04.04 बजे आने पर जनरल कोच में बैठे हुए एक यात्री ने प्लेटफार्म पर ऑन ड्यूटी स्टाफ आरक्षक पूरणमल शर्मा को एक व्यक्ति के संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी, परंतु गाड़ी बिरसिंहपुर से छूट चुकी थी, आरक्षक पूरणमल शर्मा द्वारा मनीष कुमार निरीक्षक रेल सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल को इसकी सूचना फोन पर दी गई, सूचना मिलते ही शहडोल स्टेशन पर तैनात ऑन ड्यूटी स्टाफ आरक्षक राकेश यादव को उक्त गाड़ी के पीछे वाले जनरल कोच को अटेंड करने का आदेश दिया तथा शासकीय रेलवे पुलिस शहडोल को भी सूचित किया गया, रेलवे स्टेशन शहडोल में उक्त गाड़ी के आगमन पर पीछे वाले जनरल कोच को अटेंड करते हुए कुछ यात्रियों द्वारा एक संदिग्ध के बारे में चोरी करना बताए जाने पर उस व्यक्ति – राजेश अरोड़ा पिता राम बहादुर अरोड़ा उम्र 56 वर्ष निवासी एफ/इ 3, नई कवि नगर आईएफ ब्लॉक मार्केट के पास, गाजियाबाद, हापुड (उत्तर प्रदेश), रेल यात्रा जनरल टिकट क्रमांक ALA 98988823 मैहर से उसलापुर तक व सहयात्री पीड़िता महिला तथा उसके नाती को गाड़ी से उतारकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल लाया गया, शासकीय रेलवे पुलिस शहडोल के साथ उक्त व्यक्ति से गाड़ी में चोरी करने के संबंध में पूछताछ की, राजेश अरोड़ा के कब्जे में सहयात्री महिला के गहने (एक जोड़ी चांदी के पट्टीदार कड़े जैसी पायल,सोने का एक मंगल सूत्र, एक चांदी का चूड़ा , एक चांदी की चेन, एक ऑर्डिनरी स्टील की अंगूठी, एक पर्स जिसमें 3700/- नगद एवं दवाइयां कुल कीमत 40,000/- रूपये) धातु काटने का हथियार (प्लायर) आदि मिले तभी मनीष कुमार निरीक्षक रेल सुरक्षा बल शहडोल द्वारा महिला यात्री तथा उसके नाती से पूछताछ के दौरान महिला यात्री ने लगातार नींद लगना बताया, किसी ने कुछ खिलाया या पिलाया पूछने पर उन्होंने पुरुष यात्री राजेश अरोड़ा की तरफ इशारा करते हुए बताया कि कटनी स्टेशन पर इन्होंने मुझे चाय पिलाई थी, राजेश अरोड़ा से गहन पूछताछ की गई तब उसने बताया कि वह गाडी क्रमांक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में जनरल कोच में मैहर से उसलापुर तक यात्रा कर रहा था, उसके द्वारा कटनी स्टेशन पर चाय लेकर सहयात्री महिला तथा उसके नाती को चाय में नशीली/नींद की दवा मिलाकर पिलाया गया, जिसका एक पत्ता उसके बैग में मिला, नशा होने पर महिला के नींद में होने पर उसके गहने इत्यादि प्लायर की मदद से काटकर चोरी कर लिया, जिसे अन्य सहयात्री द्वारा देखा गया, पूछताछ में उसने अन्य कई स्थानों पर भी इसी तरीके से गाडी में चोरी करना कबूला, पूर्व में भी जीआरपी थाना गाडरवारा में मामला होना बताया, हाल ही में जेल से बाहर आना बताया, महिला यात्री – कुंजन बाई पति दुर्गा प्रसाद वासुदेव, उम्र-63 वर्ष, निवासी-ग्राम बिनोरी कथाकोनी, थाना सकरी, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) अपने दो नाती के साथ सतना से उसलापुर तक की यात्रा कर रही थी , नशीला दवा सेवन पश्चात यात्रा टिकिट गुम होना बताया। उक्त महिला की तबीयत सही नहीं होने के कारण त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे डॉक्टर शहडोल को इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल द्वारा अवगत कराते हुए उनकी सलाह अनुसार आपातकालीन नंबर एंबुलेंस 108 पर डायल करके एंबुलेंस द्वारा महिला को रेल सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक आर के मीणा की उपस्थिति में जिला अस्पताल शहडोल ले जाया गया, जहां महिला की तबियत गंभीर होने के कारण उसे हाॅस्पीटल में भर्ती कर लिया गया, महिला के साथ उसके परिजन (महिला का नाती) रूपेश कपाड़िया पिता दीपक कपाड़िया उम्र-20 वर्ष निवासी -ग्राम बाबूपुर पोस्ट सोहावल तह.-रघुराजनगर थाना सिविल लाईन, जिला-सतना (म.प्र.) मौजूद रहे, महिला यात्री तथा पुरुष यात्री का शासकीय मुलाइजा परीक्षण उपरांत दस्तावेजो तथा जप्त सामग्री सहित राजेश अरोड़ा को अग्रिम कार्यवाही हेतु शासकीय रेलवे पुलिस थाना शहडोल को सुपुर्द किया गया। घटना का जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार जीआरपी शहडोल द्वारा दिनांक 16.09.2023 को अपराध क्रमांक 0096/2023 धारा 328,379 IPC कायमी कर आगे की जांच की जा रही है।