Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके 31 को आयेंगी जामडी धाम

राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके 31 को आयेंगी जामडी धाम

0

राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके 31 को आयेंगी जामडी धाम
बालोद जिले के डौंडी लोहारा ब्लॉक के अन्तर्गत धाम जामडी पाटेश्वर में प्रदेश की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने श्री जामडी पाटेश्वर धाम में
संत रामबालक दास महात्यागी द्वारा आगामी 31 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में आने की अपनी सहमती प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि संत रामबालक दास महात्यागी के द्वारा प्रेषित आग्रह पत्र को श्री जामडी पाटेश्वर धाम परिवार के जयेश ठाकुर ,कोमल सिंह राजपूत, देव लाल ठाकुर ,
शिव धरमगुडे ,योगेश्वर कोराटे तथा जिम्मी कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से सौजन्य मुलाकात कर आश्रम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देकर उन्हें उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित होने का आग्रह पत्र सौपा।श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संत महंत रामबालक दास महात्यागी द्वारा प्रेषित आमंत्रण पत्र को स्वीकार करते हुए राजभवन में राज्यपाल के परिसहाय त्रिलोक बंसल द्वारा
पत्र क्रमांक -337 ,दिनांक -21/12/2020 जारी कर महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा आगामी 31 दिसंबर को श्री जामडी पाटेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में आने संबंधी सहमति की जानकारी संत राम बालकदास महात्यागी को प्रेषित किया है।साथ ही आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के लिए पल प्रति पल ( मिनट टू मिनट ) जानकारी तथा मंच में उपस्थित रहने वाले लोगो की जानकारी राजभवन को जल्द उपलब्ध कराने लेख किया है।
रिपोर्ट सुशील तिवारी✍️