Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने तेलंगाना में हुए सड़क हादसे में बीजापुर के एक मजदूर...

मुख्यमंत्री ने तेलंगाना में हुए सड़क हादसे में बीजापुर के एक मजदूर की मृत्यु पर गहरा दुःख जताया

0
Chief Minister expressed deep grief over the death of a Bijapur laborer in a road accident in Telangana.
accident




Sadak Hadasa मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेलंगाना के पेरूर के पास वाहन दुर्घटना में बीजापुर के एक मजदूर की मृत्यु की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। इस वाहन में मजदूर मिर्च तोड़ने के लिए बीजापुर से तेलंगाना के लिए जा रहे थे।

बघेल ने मृतक के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए इस( Sadak Hadasa ) घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन बीजापुर को इस दुर्घटना में  घायलों के बेहतर इलाज के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।