Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने हरदी में नवीन धान उपार्जन केन्द्र किया...

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने हरदी में नवीन धान उपार्जन केन्द्र किया उदघाटन सहित धान खरीदी का शुभारंभ:-

0

किसानों ने 15 वर्षो पुरानी मांग पूरी होने पर विधायक का जताया आभार….

बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत बेरला ब्लॉक के ग्राम हरदी(भालेसर चौक)में आयोजित नवीन सेवा सहकारी(उप केन्द्र) में मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये..

ग्रामवासियो-किसानो के द्वारा विधायक आशीष छाबड़ा का मुख्यमार्ग से गढ़वा बाजा के धुन के साथ भारी अतिशबाजी के बीज जगह जगह फूलों से स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया..
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा ने भगवान बलराम की पूजा अर्चना कर नारियल तोड़ फीता काट नवीन सेवा सहकारी उप केन्द्र हरदी का उदघाटन किये साथ ही तराजू-बाट की पूजा कर धान खरीदी का शुभारंम किये..
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम हरदी में नवीन सेवा सहकारी उप केन्द्र धान उपार्जन केन्द्र का उदघाटन का कार्यक्रम रखा गया है,सबसे पहले आप सभी किसान साथियों,ग्रामवासियो को धान ख़रीदी की शुभारम सहित नवीन उपार्जन केन्द्र का शुभारंम की बधाई, आज हरदी के लिए ऐतिहासिक,स्वर्णिम दिन है हरदी में नवीन सेवा सहकारी (उप केन्द्र) की स्वीकृति हो गई है,
काफी पुरानी मांग हरदी में उप केन्द्र खोले जाने का मांग किया जा रहा था,आज आप सभी किसान साथियों ग्रामवासियो के मांग अनुरूप हरदी सोसायटी का गठन हो चुका है,कल से हरदी में गबदा, पिरदा,भालेसर,हरदी के किसान साथियों की लगभग 31 हजार क्विंटल धान की खरीदी ग्राम हरदी उपकेन्द्र से सुरु हो चुका है,ये सब प्रदेश के यसस्वी मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल के सोच से हो पाया,छत्तीसगढ़ सरकार कल से समर्थन मूल्य पर किसान साथियों के धान खरीदी की सुरुवात हो चुका है,किसान और खेती राज्य की असल पूजी है,खेती किसानी और किसानों को सहेजने का जतन कर मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल राज्य के विकास की असल पूंजी को सहेज रहे है,छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने किसानो को संकट से उबारने के लिए उन्हें सीधे मदद दी है,मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल की किसान हितैषी नीतियों के चलते दो सालों के दरमियान खेती किसानी के रकबे और किसानों की संख्या में इजाफा हुआ है,केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों से किसानो एव आम नागरिकों के हितों पर हो रहे कुठाघात के चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि उपज मंडी अधिनीयम में संसोधन किसानों के हितों की रक्षा की है,मंडी अधिनियम में संसोधन का प्रस्ताव पारित किया, मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल ने इस संसोधन के जरिये छत्तीसगढ़ में किसानो के साथ अन्याय न होने देने के अपने संकल्प को पूरा किया, धान खरीदी की सुरुवात कांग्रेस सरकार की देन है सब से पहले प्रदेश में मुख़्यमंत्री बनने के बाद भुपेश बघेल ने सबसे पहला काम अगर किसी काकज में हस्ताक्षर किये है हमारे किसान साथियों के कर्जा माफी के काकज में हस्ताक्षर किये,2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य पूरे देश मे किसी भी प्रदेश में नहीं दे रहे है,धान का समर्थन मूल्य अगर कोई दे रहे है वो प्रदेश के सरकार भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार दे रहीं है,प्रदेश के मुख्यमंत्री,मंत्रीगण,विधायगण किसान के बेटा है,किसानों के पीड़ा को अच्छे से जानते है समझते है,अन्नदाता किसान दिन रात मेहनत कर अन्न उगाते है,किसानो की पीड़ा को जो सझता है वो प्रदेश की कांग्रेस की सरकार है,मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल का मनना है अगर प्रदेश में किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा तभी प्रदेश मजबूत होगा, प्रदेश मुखिया भुपेश बघेल ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के किसानो की समस्याओं को देखते हुए 18 नये सेवा सहकारी समितियो एव 02 सेवा सहकारी समिति उप केन्द्र की स्वीकृति दी,जिसमे हरदी उपार्जन केन्द्र भी शामिल है,नये सोसायटी बन जाने से किसानो को खाद,बीज एव उर्वरक सुगमता से अपने नजदीक उपलब्ध हो सकेगा, वर्तमान सेवा सहकारी समितियो के कार्यक्षेत्र दूर-दराज गावो तक विस्तृत था,जिसे देखते हुये छ.ग.प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों की असुविधा को दूर करने के लिए सेवा सहकारी समितियो के पुर्नगठन का कार्य किया जिसमें समितियों को छोटा कर सीमित ग्रामो को शामिल कर नवीन सेवा सहकारी समिति का गठन किया गया वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने एव किसानो को शसक्त बनाने हेतु खेती के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है
साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा भिभौरी को उसका वास्तविक हक मिल चुका है,भिभौरी की वर्षों पुरानी मांग आज कांग्रेस सरकार के द्वारा पूरी की गई भिभौरी उप तहसील का लोकार्पण प्रदेश के यसस्वी गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के कर कमलों से किया गया है,तहसील कार्यालय से सम्बंधित सारे काम भिभौरी मे होना प्रारंभ हो चुका है भिभौरी विकास की नई गाथा लिखने के लिए तैयार है उपतहसील खुल जाने से क्षेत्रवासियों को अपने छोटे छोटे कार्यो के लिए दूरी तय नही करनी पड़ेगी साथ मैं बताना चाहूंगा किं वर्षो पुरानी मांग खारुन नदी चना घेघरी घाट में एनीकेट निर्माण का था,भिभौरी में मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल जब आये थे उनसे सहज निवेदन किया गया था उन्होंने तत्काल इसकी घोषणा किये थे,प्रदेश सरकार ने खरून नदी में चना घेघरी घाट में एनीकट निर्माण को बजट में स्वीकृत हो चुका है जिसके लिए 05 करोड़ रुपये तथा ग्राम कोहड़िया में खरून नदी में उद्वहन सिचाई योजना हेतु 02 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति प्रदान की है,ये सभी का निर्माण भिभौरी क्षेत्र को विकास के नए रास्ते पर लेकर जाएगा इस अवसर पर हीराबाई वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,रामेस्वर देवांगन,नावज खान,रासबिहारी कुर्रे,तोरण नायक,चंद्रविजय धीवर,चंदू यादव,भीखम साहू,नेतराम निषाद,गोकुल परगनिहा,रामखिलावन परगनिहा,चेतन बंजारे,राजेश वर्मा,महेत्तर साहू,प्रेमलाल वर्मा,सालिकराम वर्मा,कमल साहू,सूर्यकांत साहू,टी आर वर्मा,अरुण डागा, भूलूराम वर्मा,बुलाकी वर्मा,गुरजीत सिंह,यशवंत परगनिहा,पोषण वर्मा,शांति परगनिहा,रोशन परगनिहा,हेमा वर्मा,गायत्री वर्मा,वीरेंद्र परगनिहा,राजू साहू,शिवा चंद्रवंशी,शेखर वर्मा,नरेंद्र चेलक,उषा साहू,कुंती साहू,गुड्डू सेन,गोविंदा राजपूत,लालू सेन,बबली सोनवानी,सहित बड़ी संख्या में किसान,ग्रामवासी उपस्थित रहे