Home छत्तीसगढ़ बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों को करे आत्मसार- विधायक आशीष छाबड़ा

बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों को करे आत्मसार- विधायक आशीष छाबड़ा

0

विकास कार्यों के लिए विधायक ने करही को दिए 40 लाख रूपये की सौगात…

बेमेतरा ब्लाक के ग्राम करही में आयोजित परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुये मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा ने बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद माँगा
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियो एव श्रोताजनों को संबोधित करते हुये कहा कि परम् पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती का भव्य कार्यक्रम आज ग्राम करही के पावन धरा में रखा गया है,चुनाव के बाद प्रथम बार ग्राम करही आना हुआ,विधानसभा चुनाव में आप सभी का भरपूर प्यार,स्नेह आशीर्वाद मिला,आप सभी के आशीर्वाद से बेमेतरा क्षेत्र का प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा में विधायक बनाकर भेजे है आशीर्वाद दिए.. छत्तीसगढ़ में पूरे हर्सोउल्लास के साथ 18 दिसम्बर से बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती को उत्साह पूर्वक वातावरण में मनाते है,बाबा गुरुघासीदास ने ऊच-नीच के भेद भाव को मिटाने के लिए सामाजिक समरसता का संदेश दिया है,बाबा जी का संदेश आज भी प्रासांगिक है उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर विभिन्न समाजो को एक माला में पिरोने का कार्य किया,सत्य ही मानव की असली आभूषण है,सत्य के संदेश को अपने आचरण में उतार कर सतगुणी और संतज्ञानी बनने तथा नारी सम्मान एव पशुओं से प्रेम करने की बात कही,पंथी के जो गान है और उनके शब्दो को देखे उन शब्दों को समझे तो उन शब्दों में बहुत बड़ी गहराई है पंथी नृत्य और गान के बिना जयंती का कार्यक्रम अधूरा रहता है अभी पंथी के माध्यम से बाबा जी के संदेश को हम सब ने सुना गहराई को समझा सत्य से धरती खड़े,सत्य से खड़े आकाश बहुत छोटा सा शब्द है लेकिन शब्द की गहराई काफी बड़ी है,बाबा जी का संदेश इसके अंदर छुपा हुआ है,बाबा के बताए मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति ही अपने जीवन में अपना तथा अपने परिवार को आगे बढ़ा पायेगा, गुरु घासीदास बाबा ने कहा था कि हमे नशा-पान का सेवन नही करना चाहिए,सदा सादा जीवन जीना चाहिए हम सभी को बाबा जी बताये मार्ग मे चल कर अपने जीवन को सफल बनाना है,इस अवसर पर लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,राजेन्द्र वर्मा, बसन्त जोशी,शिद्धिक खान सभापति जनपद बेरला,रामखिलावन साहू,लक्ष्मण साहू,नकुल साहू,रामकुमार सेन,रामसिंग ठाकुर, राजकुमार बंजारे, शैलेन्द्र साहू,गजानंद साहू,संदिप खरे सरपँच, राधे खरे,जगतारण भारती,तारण भारती,शांतिलाल बांधे,नैनदास बंजारे, चिनीदास भारती,अमरचंद खरे,सीरिया नवरगे,भूनेंस्वर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे