Home छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यु0के0 चंद्रवंशी को सेवानिवृत्ति पर...

पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यु0के0 चंद्रवंशी को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

0

      रायपुर 30 जनवरी 2021

पुलिस मुख्यालय, अटल नगर, नवा रायपुर में आज पुलिस अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यु.के. चंद्रवंशी को सेवानिवृत्ति उपरांत भावभीनी विदाई दी। उल्लेखनीय है कि श्री यु.के. चंद्रवंशी लगभग 37 वर्षों की पुलिस विभाग की सेवा उपरांत अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर आज 30 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त हुए।
      विदाई कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक श्री टी.आर. पैकरा ने श्री चंद्रवंशी को भावभीनी विदाई दी। आयोजित समारोह में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा श्री यु.के. चंद्रवंशी को विदाई दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री एम.एन. पाण्डेय, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री संजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वाय.पी. सिंह, श्री सचिन देव शुक्ला, श्री जयंत वैष्णव उपस्थित रहे।