Home खेल न्यूजीलैंड की पहली पारी में निराशाजनक बैटिंग

न्यूजीलैंड की पहली पारी में निराशाजनक बैटिंग

0
न्यूजीलैंड की पहली पारी में निराशाजनक बैटिंग
criket team
  • पहले दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने 4 विकेट पर 221 रन बना लिए थे.
  • मयंक अग्रवाल 120 और साहा 25 रन बनाकर नाबाद थे

रायपुर, 04 दिसम्बर | (Newziland vs indiya match) न्यूजीलैंड की पहली पारी निराशा जनक रही। जिसमे इनकी पारी 62 रनों पर समाप्त हुई तो वंही भारतीय टीम के हौसले बुलंद हुए। भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 325 रन बनाएं। जिसमे भारत को 263 रन की बढ़त मिली। भारत की ओर से अश्विन को 4 विकेट, सिराज को 3 विकेट, अक्षर पटेल को 2 विकेट, और जयंत यादव को 1 विकेट मिला।

कीवी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन काइल जैमिसन ने 17 रन बनाए। बता दें कि भारत की पहली पारी 325 रन पर सिमटी थी. कीवी टीम की ओर से एजाज पटेल ने पूरे 10 विकेट लिए थे।

इससे पहले  एजाज पटेल ने पूरे 10 विकेट हासिल करने का कमाल कर दिखाया। भारत की ओर से मयंक ने 150 रन की पारी खेली। इसके अलावा 52 रन अक्षर पटेल ने बनाए। वहीं, पहले दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने 4 विकेट पर 221 रन बना लिए थे। मयंक अग्रवाल 120 और साहा 25 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन  भी एजाज अपने इस परफॉर्मेंस को दोहराते हुए नजर आ रहे हैं।  बता दें कि पहले दिन भारत के कप्तान विराट कोहली 0 और पुजारा 0 पर आउट हुए थे। तो वहीं, शुभमन गिल 44 और अय्यर ने 18 रन की पारी खेली थी ।