Home छत्तीसगढ़ थल सेना में अग्नि वीर भर्ती हेतु निशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया...

थल सेना में अग्नि वीर भर्ती हेतु निशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जायेगा

0

भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में लिखित परीक्षा आयोजित किया गया था। उक्त लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 4 दिसंबर से 12 दिसंबर तक रायगढ़ में आयोजित किया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थी  निशुल्क  शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए जिला रोजगार कार्यालय राजनांदगांव से संपर्क कर पंजीयन कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष नंबर 07744 299523 है। कार्यालय का ईमेल आईडी eerajnandgaon@gmail.com  के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।